जयपुर। दिव्यांग रोजगार कोष के प्रत्येक सदस्य और टीम मेंबर की ओर से ईद पर हार्दिक शुभकामनाएं।
राहुल मेघवंशी ने बताया कि चांद नजर आने के बाद ही अपनों को ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो जाता है। रमजान के पूरे महीने अकीदतमंद रोजे रखते हैं और ख़ुदा की इबादत करते हैं। हर साल रमजान के महीने और ईद पर्व के लिए तैयारियां जोरों पर रहती थी।
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण स्थिति सामान्य नहीं है। भारत में इससे निपटने के लिए लॉकडाउन लगाया गया। भले ही ईद के मौके पर बाजारों की चमक पहले जैसी न हो लेकिन लोगों के लिए इस त्योहर को लेकर उत्साह कम नहीं हुआ है। आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने करीबियों को ईद की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आप लॉकडाउन के बीच खूबसूरत संदेशों के जरिये दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं।