जयपुर। लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर राह चलते व्यक्तियों एवं घरों में रहने वाले जरूरतमंदो को भोजन के पैकेट वे मास्क बांटकर लॉक डाउन में सामाजिक सरोकार का परिचय दिया डीडी अंजना ने जो हर दिन लगातार मास्क वितरित कर जरूरतमंदों की सेवा कर अलवर खेरली क्षेत्र में मानवता की मिशाल कायम की है।
डीडी अंजना ने बताया जरूरतमंदों को नियमित रूप से भोजन के पैकेट्स, और अपने हाथों से कपड़े के मास्क बनाकर वितरण सोशल डिस्टेंसिंग पालना करते हुए एक सेवा का कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। देश लॉक डाउन में कोई भूखा नहीं रहें, इसको भी ध्यान में रखते हुए।
इस कार्यक्रम में डीडी अंजना की बड़ी बहन श्रीमती रंजनी का योगदान सराहनीय है।