कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई आगामी आदेशों तक स्थगित March 20, 2020 • Rahul Meghwanshi जयपुर। कोरोना वायरस के व्यापक संक्रमण से बचाव के लिए मुख्यमंत्री निवास पर की जा रही दैनिक जनसुनवाई शुक्रवार से आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी गई है। परिवादी इस दौरान cmrajasthan@nic.in पर ईमेल के माध्यम से अपना प्रार्थना-पत्र भिजवा सकते हैं।