जयपुर। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि ग्रामीण परिवहन बस सेवा को शीघ्र पुनः प्रारम्भ किया जायेगा।
खाचरियावास प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवहन बस सेवा जनघोषणा का हिस्सा है जो अब सरकार का नीतिगत दस्तावेज बन चुका है। गत सरकार द्वारा ग्रामीण परिवहन बस सेवा को बंद कर दिया गया था, जिसे पुनः शुरू करने की सरकार द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्हाेंने बताया कि शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 124 बसें संचालित की जा रही हैं।
इससे पहले विधायक आलोक बेनीवाल के मूूल प्रश्न के जवाब में खाचरियावास ने बताया कि वर्तमान में विधान सभा क्षेत्र शाहपुरा (जयपुर) में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा ग्रामीण परिवहन की बसें संचालित नहीं की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में ग्रामीण परिवहन सेवा की बस चलाने के सम्बंध में विराटनगर-शाहपुरा वाया पालडी, शाहपुरा-धानोता, शाहपुरा-खेजरोली वाया अजीतगढ तथा शाहपुरा-चौमू वाया गोनाकासर मागोर्ं के प्रस्ताव परीक्षणाधीन हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार की घोषणा ‘ग्रामीण परिवहन बस सेवा का विस्तार करते हुये दूर-दराज के गांवों/ढाणियों को बस सेवा से जोडना’ के क्रियान्वयन हेतु राज्य के सभी जिलों के ग्रामीण मागोर्ं का सर्वे करवाकर संचालन हेतु कार्यवाही प्रक्रियाधीन है ।