दिव्यांग रोजगार कोष की पूरी टीम की ओर से :- जनता कर्फ्यू का समर्थन
जयपुर। दिव्यांग रोजगार कोष की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आव्हान किये गये संकल्पों और जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है।
राहुल मेघवंशी ने जनता से अपील की है कि रविवार, 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू में अपने घरों से बाहर न निकल कर देश को इस संकट से उबारने में लोग सक्रिय भागीदारी निभायें।
मेघवंशी ने कहा कि ‘‘स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किये गये अतुलनीय कार्य की मैं सराहना करता हूँ तथा आप सभी का आव्हान करता हूँ कि सभी प्रदेशवासी स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला अफजाई करें।‘‘ हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ। इस बीमारी से बचने और खुद के स्वस्थ बने रहने के लिए हमें भीड से बचना है। घर से बाहर निकलने से बचना है।
इश्हाक मोहम्मद ने कहा पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस के कारण गंभीर दौर से गुजर रहा है। आम तौर पर जब भी कोई प्राकृतिक संकट आता है तो वो कुछ देशों अथवा राज्यों तक ही सीमित रहता है, लेकिन इस बार इस संकट ने विश्व भर में पूरी मानवजाति को संकट में डाल दिया है। पिछले महीने से हम निरंतर कोरोना वायरस से जुड़ी चिंताजनक खबरें देख रहे हैं। सभी लोगों को एक जुट होकर कोरोना को मात देनी है।
कोषाध्यक्ष टाइगर व् टीम कल्पना, शायरा इश्हाक खान, मोनिका अग्रवाल, भावना पटेल, डी.डी. अंजना, सतेंद्र सिंह राठौड़, गिरीराज किशोर, सुरेश सिंह, देवेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, घनश्याम, सालीकराम, हंसराज, चुन्नीलाल, राकेश वर्मा, जमना लाल मेघवाल, नीलम, दिलीप, यशपाल, उमाशंकर, रतनकुमार, मोहनसिंह, रामदेव, महेन्द्र जोशी ने प्रदेशवासियों के नाम जारी संदेश में कहा है कि ‘‘प्रत्येक प्रदेशवासी का सजग रहना, सतर्क रहना बहुत आवश्यक है।