दिव्यांग: डी डी अंजना ( पैरा एथलेटिक्स प्लयेर )

दिव्यांग होने पर गर्व है: डी डी अंजना



जयपुर। पैरा स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया की और से 28 फरवरी से 2 मार्च को राजस्थान स्टेट पैरा गैम्स का आयोजन हुआ। जिसमें मुझे ( दाखन देवी उर्फ डी डी अंजना) को पैरा एथलेटिक्स के गेम क्लब थ्रो में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। यह दूसरा मौका है जब मुझे लगातार 2019 एंव 2020 दोनों वर्ष हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। मेरी इस उपलब्धि में उन सभी सहयोगियों का धन्यवाद् देती हु, जिन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।