करौली. शहर के सेवानिवृत वैद्य और ज्योतिष हरिप्रसाद अपने बेटे की शादी के कार्ड के चलते चर्चा का विषय बने हए हैं। जो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो गया है। इस कार्ड में उन्होंने अपने और अपनी बेटी के परिचय में अनोखी बातें लिखी हैं। उन्होंने कार्ड पर अपना परिचय देते हुए अमित शाह से बराक ओबामा से मिलने तक का जिक्र किया है। साथ ही सन् 1977 में रायबरैली से चुनाव लड़ते हुए उन्हे कितने वोट हासिल हुए इसका भी जिक्र किया गया है।
बेटी को इंदिरा गांधी का पूर्वजन्म स्वरूप बताया
हरिप्रसाद ने अपने परिचय में लिखा है कि वैध हरिप्रसाद शर्मा, अमित शाह (गृह मंत्री) से धन्यवाद प्राप्त। पूर्व राष्ट्रपति कलाम और बराक ओबामा से धन्यवाद प्राप्त। इसके आगे कार्ड में लिखा गया है कि राजबरेली संसदीय अभ्यर्थी 1977 में 2703 मत प्राप्त। भारत राष्ट्रपति चुनाव अभ्यर्थी सन् 2012 और 2017। इसके साथ उन्होंने कार्ड मे अपनी बेटी का परिचय देते हुए लिखा कि इंदिरा गांधी की पूर्वजन्म स्वरूप पुत्री युमुना के भाई का विवाह।
आयुर्वेद चिकित्सक रह चुके हरिप्रसाद
बता दें कि हरिप्रसाद सन् 1977 में राजबरेली से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ चुनाव लड़कर चर्चा में आए थे। उनके अनुसार हरिप्रसाद ने ओसामा बिन लादेन को लेकर भविष्यवाणी की थी। जिसके सच होने पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हे मेल कर धन्यवाद दिया था। हरिप्रसाद राजकीय आयुर्वेद चिकित्सक पद से 2010 में रिटायर्ड हो गए थे।