दिव्यांगों के दुख दर्द का साथी: - पुष्पेंद्र भारद्वाज

दिव्यांगों को आश्वासन नहीं कर दिखाया पुष्पेंद्र भारद्वाज ने



जयपुर, मानसरोवर। आज तुलसी वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से जॉन 64 से 60 तक सुबह अभिमन्यु पार्क, आनंद पब्लिक स्कूल के पास, मानसरोवर में विकास कार्य के लिए एक सभा आयोजित की गई जिसमे लगभग डेढ़ सौ से 200 जॉन वासियों ने भाग लिया। इस सभा के मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र भारद्वाज थे। इस सभा में *दिव्यांग रोजगार कोष* की टीम के सभी दिव्यांग साथी मौजूद थे, हमारे दिव्यांग साथी देवेंद्र ने पुष्पेंद्र भारद्वाज को प्रार्थना पत्र देखकर कहा की भारतीय समाज कल्याण परिषद में कम से कम  30-40 दिव्यांग रहते हैं जो रोज आते जाते समय  खराब सड़क के कारण अपनी परेशानियां जेल रहे हैं, हीरा पथ से सेंट एन्सेल्मस स्कूल तक की सड़क का रास्ता खराब होने के कारण दिव्यांगों को समस्या का सामना करना पड़ता हैं इस संदर्भ में दिव्यांग रोज़गार कोष की ओर से प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया साथ ही दिव्यांगों के जीवन यापन के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए यातायात सुविधा की मांग की, उन्होंने कहा कि जो भी दिव्यांग आर्थिक स्थिति से कमजोर हैं उन्हें दिव्यांग स्कूटी दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे और दिला कर रहेंगे, दो समस्या में से एक समस्या तो उन्होंने उसी टाइम हल कर दी सड़क उद्घाटन कर दिव्यांगों को संदेश दिया सबसे पहले आपका काम होगा।  दिव्यांग रोजगार कोष के अध्यक्ष राहुल मेघवंशी ने सभी साथियों की ओर से पुष्पेंद्र भारद्वाज को तहे दिल से धन्यवाद अर्पित किया। और कहां अभी तक हमें ऐसा साथी नहीं मिला है आप हमेशा हमारे साथी बन कर रहना यही शुभकामनाएं हमारी है।