कल्पना सिंह को मिलेगा उम्मीद रत्न
जयपुर। उम्मीद फाउंडेशन की ओर से कल 23 फरवरी 2020 को उम्मीद रत्न अवार्ड 2020 मैं मीत फाउंडेशन नागपुर संस्था के अध्यक्ष कल्पना सिंह को सामाजिक क्षेत्र में और दिव्यांगों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रत्न अवार्ड सम्मानित किया जाएगा। फाउंडेशन के अध्यक्ष उत्तम चंद जैन ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य दुनियाभर में दिव्यांगों की समाज में मौजूदा स्थिति, उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करने तथा सुनहरे भविष्य हेतु उम्मीद रत्न की शुरुआत की गई है। इस समारोह में
कल्पना सिंह को भैरू सिंह शेखावत स्मृति भवन राजस्थान चैंबर्स ऑफ कॉमर्स में आयोजित होने वाले रत्न अवार्ड में देशभर की चुनिंदा 51 हस्तियों के साथ व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में उम्मीद रत्न अवार्ड 2020 देकर सम्मानित किया जाएगा।