ट्रक छोड़कर भागे गोतस्कर, ट्रक में थे 26 गोवंश, पुलिस ने ट्रक को किया जब्त
भरतपुर। भरतपुर के सेवर थाना इलाके में हाइवे पर बीती देर रात गोतस्कर के ट्रक ने पुलिस की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से जीप पलट गई जिससे चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। उनका उपचार करवा कर घर भेज दिया गया है। गोतस्कर ट्रक को छोड़कर भाग गए।
थानाधिकारी सेवर दौलत राम ने बताया कि पुलिस की चेतक जीप दो नंबर की गाड़ी रात्रि को गश्त पर थी। करीब 11:30 बजे जीप में सवार पुलिसकर्मियों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की। चालक ने ट्रक को नहीं रोका और तेज भगाने लगा। इस पर पुलिस ने ट्रक का पीछा किया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक को ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार से भाग रहे ट्रक ने पुलिस की जीप को टक्कर मार दी जिससे वह पलट गई। इससे पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस बीच ट्रक में सवार अपराधी ट्रक छोड़कर भाग गए।
घायल पुलिसकर्मियों ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी जिसपर सेवर थाना पुलिस और सीओ सिटी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया। ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 26 गोवंश मौजूद थे। पुलिस ने सभी गोवंशों को उद्योग नगर थाना स्थित गोशाला में पहुंचाया। घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस को अंदेशा है कि गोतस्कर गोवंशों को लेकर कामा की तरफ लेकर जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात गोतस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक को जब्त कर उसके नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामला दर्ज कर भागे हुए गौ तस्करों की तलाश शुरू की है।
न्यूज व फोटो : संत कौशिक