ब्यावर-गोमती नेशनल हाइवे बनेगा फोर लेन -उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट
ब्यावर-गोमती नेशनल हाइवे बनेगा फोर लेन -उप मुख्यमंत्री

लगभग 722 करोड़ रूपये की लागत से पूरा होगा प्रोजेक्ट 

 

जयपुर, 2 जून। उप मुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री सचिन पायलट ने बताया कि ब्यावर-गोमती राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 को डबल-लेन से फोर-लेन हाइवे में विकसित किया जाएगा। इस परियोजना के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। 

 

पायलट ने बताया कि ब्यावर-गोमती नेशनल हाइवे को डबल-लेन से फोर-लेन में पेव्ड शॉल्डर सहित विकसित किया जाएगा जिस पर कुल 721.62 करोड़ रूपये की लागत आएगी। करीब 100 किलोमीटर लम्बाई का यह पूरा प्रोजेक्ट दो पैकेज में पूरा होगा। पहले पैकेज में इस नेशनल हाइवे की लगभग 50 किलोमीटर लम्बाई को 380.29 करोड़ रूपये तथा दूसरे पैकेज में शेष 50 किलोमीटर लम्बाई को 341.33 करोड़ रूपये व्यय कर विकसित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत 6 फ्लाई ओवर सहित 40 छोटे पुलों का भी निर्माण किया जाएगा।

 

दुर्घटनाओं में कमी आएगी

 

पायलट ने कहा कि ब्यावर-गोमती नेशनल हाइवे के फोर-लेन में विकसित हो जाने के बाद इस मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं की आशंका काफी कम हो जाएगी। इस मार्ग पर कई ब्लैक स्पॉट ऎसे थे जहां पर वाहनों की गलत ओवर टेकिंग के कारण दुर्घटनाएं होती रहती थी। वर्तमान में यह सड़क जयपुर से ब्यावर तक सिक्स-लेन तथा गोमती से उदयपुर तक फोर-लेन में है। ब्यावर से गोमती तक फोर-लेन सड़क हो जाने के बाद दिल्ली से जयपुर, अजमेर, ब्यावर, उदयपुर तथा अहमदाबाद तक यातायात सुगम हो जाएगा।

Popular posts
मुख्यमंत्री ने किया राज कौशल पोर्टल और ऑनलाइन श्रमिक एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज का शुभारम्भ
Image
सफलता की कहानी - कोरोना की चुनौतियों में वरदान बनी महात्मा गांधी नरेगा योजना
Image
रेडियो के बाद अब टीवी से पढ रहे हैं सरकारी स्कूल के विद्यार्थी लगातार स्कूल बंद रहने से शिक्षा विभाग अपना रहा है नवाचार
Image
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रदेश की 59 हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को मिली निःशुल्क प्रसव पूर्व जांच व परामर्श सेवाएं कोरोना रोकथाम गतिविधियों के बीच संचालित हुई विशेष स्वास्थ्य सेवा
Image
सफलता की कहानी कोरोना कर्मवीर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कांता मीणा ने कोरोना का डर कर नहीं लड़कर किया मुकाबला
Image